राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को कांग्रेस भवन में मनेगा शहादत दिवस, संगठन को मजबूत करने पर होगी चर्चा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त रूप से कांग्रेस भवन में शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। कार्यक्रम का आयोजन दिन में 11 बजे से होगा, जिसमें कांग्रेसजन अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश के विकास, सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति और पंचायती राज व्यवस्था जैसे ऐतिहासिक फैसलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक होगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त गोंडा के जिला कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम एवं सह कोऑर्डिनेटर नीता गौतम (पूर्व विधायक, बाराबंकी) मौजूद रहेंगे। दोनों नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर संवाद करेंगे और कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सहभागिता अपेक्षित है। उन्होंने समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *