शिक्षक संघ ने नई शिक्षा नीति और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। एलबीएस पीजी कॉलेज में शुक्रवार को फुपुक्टा के आह्वान पर शिक्षक संघ ने महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों और नई शिक्षा नीति 2020 के दोषपूर्ण प्रावधानों के खिलाफ विरोध जताया।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कुछ बिंदु शिक्षार्थी और शिक्षक दोनों के लिए हानिकारक हैं और सरकार को इन पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक संघ ऐसी नीतियों का विरोध करता रहेगा।
अवध विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने शिक्षक विरोधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए इनका पुरजोर विरोध करने की अपील की। वहीं, प्रो. मंशाराम वर्मा ने सभी नए शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने और शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु को 65 वर्ष करने की मांग उठाई।
धरने में प्रो. रामस्वरूप सिंह, प्रो. श्याम बहादुर सिंह, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉ. चमन कौर, डॉ. पल्लवी, डॉ. वंदना भारती सहित कई शिक्षक शामिल रहे।



