एनएसएस शिविर में योग, स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता रैली का आयोजन
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास: प्रो. रविंद्र कुमार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सांस्कृतिक समिति की सदस्य स्वयंसेविकाओं हर्षिता पांडे, अंजली शर्मा, अनुष्का और चांदनी मिश्रा ने श्रद्धा भाव से देवी सरस्वती की आराधना की।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसी उद्देश्य से स्वयंसेविकाओं ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। शिविर के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वयंसेविकाओं ने सड़क स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से युवाओं में देश सेवा, समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित होती है। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए अनुशासन और नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया।
एनएसएस नोडल अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज के प्रति समर्पित बनाती है। स्वयंसेविकाओं ने “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” का संदेश देते हुए जनजागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान नागरिकों को हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
बौद्धिक सत्र में बीएड विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नीरज यादव ने स्वयंसेविकाओं को जीवन कौशल (लाइफ स्किल्स) की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में संतुलन बनाए रखते हुए एक अच्छे स्वयंसेवी और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चमन कौर ने किया। शिविर में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।



