सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद मौर्य के सम्मान में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
न्याय पंचायत ज्ञानी जगन्नाथपुर के गड़रही विद्यालय में जुटे गणमान्य लोग, शिक्षक के योगदान को बताया अमूल्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा (मनकापुर)। विकास खण्ड मनकापुर के न्याय पंचायत ज्ञानी जगन्नाथपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़रही में शनिवार को एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक प्रमोद मौर्य के सम्मान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज नारायण पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। समारोह को संबोधित करते हुए सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक केवल सेवा काल तक ही सीमित नहीं रहता, उसका ज्ञान और मार्गदर्शन जीवन भर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का योगदान राष्ट्र निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है। जूनियर शिक्षक संघ के रूपेश पाण्डेय ने प्रमोद मौर्य के सेवाकाल की सराहना करते हुए विभाग की ओर से सभी देयों का समय पर भुगतान कराने का आश्वासन दिया। अन्य वक्ताओं में हनुमान प्रसाद, गोपी चन्द्र, राजेन्द्र त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव और प्रेम नारायण ने भी शिक्षक के व्यक्तित्व और कर्तव्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज का सच्चा पथप्रदर्शक बताया। कार्यक्रम का कुशल संचालन चाँद अली ने किया। इस अवसर पर प्रमोद मौर्य को अंगवस्त्र, रामचरितमानस और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में रवींद्र सिंह, रजनी मिश्रा, विनोद वर्मा, नवनीत, संजय मौर्य, राजीव राजपूत, मनसब अली, हृदय शंकर यादव, सालिक राम, सुनीता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और ग्रामीण मौजूद रहे।



