शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गोंडा के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ. रामचंद्र रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ रामचंद्र ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का आधार होते हैं जो न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को प्रेरित करते हैं, उन्हें जीवन के लिए तैयार करते हैं, और समाज व राष्ट्र के भविष्य को आकार देते हैं ।आज हम सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और बुद्धिमत्ता के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं, जिनके कारण आज देश के छात्र विभिन्न विभागों में अपना परचम लहराया है जिसके परिणाम स्वरूप आज देश शिक्षा के क्षेत्र में, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में, संचार क्षेत्र में, कृषि क्षेत्र में अंतरिक्ष अनुसंधान आदि क्षेत्र में भारत ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए राष्ट्र विश्व में चौथी पांचवी पंक्ति में खड़ा है। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ राज बहादुर सिंह बघेल कहा कि शिक्षक केवल स्कूल में पढ़ाने वाले नहीं होते, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में राह दिखाने और जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शिक्षक के बिना पूर्ण मानव विकास संभव नहीं है। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह कहा कि शिक्षक दिवस समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का उत्सव है ।शिक्षण के प्रति उनका जुनून राष्ट्र निर्माण में माहिती भूमिका निभाता है। प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि छात्रों को समाज और राष्ट्र के उद्देश्यों के प्रति जागरूक कर एक मजबूत समाज की नींव रखते हैं। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री सहदेव सिंह ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो दूसरों के लिए रास्ता रोशन करता है और खुद को जला देता है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक भावी पीढ़ी को आकार देते हैं, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हैं, सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करते हैं और समाज को प्रगतिशील बनाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है जो एक राजनीतिक व्यक्ति होने के साथ-साथ एक बेहतरीन शिक्षक एवं प्रसिद्ध दार्शनिक भी रहे इसलिए उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाचार्ययों, शिक्षकों डॉ राज बहादुर सिंह बघेल, पवन कुमार सिंह, मोहम्मद जमाल अहमद, संत शरण त्रिपाठी, सूर्य नारायण शुक्ला, बृजेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनीता रानी, हमीदुल्लाह, राजकुमार पांडेय, भोलानाथ मिश्र, परशुराम तिवारी, विद्या प्रसाद, राधेश्वर तिवारी, शिवकुमार पांडेय, मेजर राजाराम आदि को स्मृति एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर राजेश कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य, अनूप कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, सतपाल सिंह, अनिल सिंह, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, रामेश्वर प्रताप सिंह, रमाशंकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



