उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से की मुलाकात
अवरुद्ध वेतन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने पर जताया आक्रोश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा: उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संघ ने आक्रोश जताया, विशेष रूप से अवरुद्ध वेतन बहाली और 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के सत्यापन और वेतन भुगतान की मांगों को तत्काल पूरा किये जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा अवरुद्ध वेतन बहाली के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं, लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा अब तक इसे बहाल नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने इस मुद्दे को तत्काल सुलझाने की मांग की। इसके साथ ही, 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के ऑनलाइन/ऑफलाइन सत्यापन जल्द से जल्द कराने और दीपावली से पहले वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसमें लंबित चयन वेतनमान पत्रावलियों का निस्तारण, मार्च 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को दिसंबर 2024 तक उनकी भविष्य निधि का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावलियों को समय पर विकास खंड से प्रेषित करने और 1 अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना से संबंधित पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का जुलाई 2024 से लंबित मानदेय और कन्वर्शन कास्ट, फल की धनराशि शीघ्र प्रेषित करने की भी मांग की। नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देने की भी अपील की गई। इसके अलावा, भवन निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के बाद भी नोटिस जारी करने पर नाराजगी व्यक्त की गई और बताया गया कि इस संबंध में विभाग का रवैया अस्वीकार्य है।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह और प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ला ने जनपद गोंडा की शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण की अपील की और कहा कि दीपावली से पहले सभी शिक्षकों को वेतन दिलवाने की दिशा में प्रयास होने चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जनार्दन पांडेय, अमरेंद्र सिंह, देव प्रकाश पांडेय, यशवंत पांडेय, तोताराम पांडेय, रूपेश पांडेय, शारदा प्रताप सिंह, सुशील मिश्रा, मनोज शर्मा, ओम शंकर यादव, चंद्र किशोर वर्मा, बी एन सिंह, दिलीप राठौर, सालिक राम वर्मा, सोमेश सिंह, राम किंकर सिंह, भोलानाथ यादव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके त्वरित समाधान की मांग पर जोर डाला।



