शिक्षक राखाराम का नवाचार ‘डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग पॉइंट’ हुआ राज्य स्तर पर चयनित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ‘उद्गम पोर्टल’ व पुस्तक का विमोचन, शिक्षा जगत में उमंग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

state news

लखनऊ/गोण्डा। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित एससीईआरटी में आयोजित कार्यक्रम में ‘उद्गम पोर्टल’ और पुस्तक का शुभारंभ किया। इस पोर्टल एवं पुस्तक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचार और अभिनव प्रयासों को शामिल किया गया है। जनपद गोण्डा के राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री राखाराम गुप्ता का अभिनव प्रयास ‘डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग पॉइंट’ भी इस चयनित सूची में स्थान प्राप्त कर चर्चा का विषय बन गया।

‘उद्गम’ (UDGAM– Unifying Development of Great Academic Minds) पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश के शिक्षकों के नवाचारों को साझा कर अनुभवात्मक, कौशल आधारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है। राखाराम गुप्ता ने बताया कि इस पहल से न केवल शिक्षण में रोचकता बढ़ेगी, बल्कि अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि डायट स्तर पर हर वर्ष नवाचार महोत्सव और बेस्ट प्रैक्टिसेस का आयोजन किया जाता है। पिछले वर्ष राखाराम गुप्ता का यह नवाचार प्रदेश स्तर पर भेजा गया था, जो अब मुख्यमंत्री के विमोचन के साथ राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है।

इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, डायट संकाय के प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, अजय प्रकाश मौर्य, संदीप कुमार, अमित कुमार मिश्र, ओमकारनाथ गुप्ता, ओंकारनाथ वर्मा, बीर बहादुर सिंह सहित शिक्षक नेता अनूप कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, श्रेष्ठा शर्मा, प्रियंका रानी, स्वाति मालिक और अर्चना शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे गोण्डा जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

यह उपलब्धि शिक्षक राखाराम गुप्ता के व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है और शिक्षा जगत में गोण्डा जिले की नवाचारी सोच का उदाहरण भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *