महिला सुरक्षा व विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर शिक्षक संघ ने एएसपी पूर्वी को किया सम्मानित

*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता, गोंडा।

Gonda News :
उ0प्र0 जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, देवीपाटन मंडल गोंडा के पदाधिकारियों ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें महिला सुरक्षा, विद्यालयों की बालिकाओं की निगरानी एवं बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में हो रही चोरी रोकने जैसे सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया।

इस अवसर पर मण्डलीय शिक्षक नेता पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी एएसपी से भेंट करने पहुंचे। पदाधिकारियों ने बताया कि कई विद्यालयों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कई बार थाने स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता। इस पर एएसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारियों को विद्यालयों में चोरी रोकने और त्वरित कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या या आपराधिक मामले में शिक्षक प्रतिनिधि सीधे उनके समक्ष पहुंच सकते हैं, जहां तत्काल कार्यवाही की जाएगी। एएसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे और सुरक्षा को लेकर हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, मंडल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, मंडल सदस्य विजय प्रताप सिंह, नीलम शुक्ल, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, राम जी वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, कन्हैयालाल, ब्लॉक मंत्री शरद शुक्ल, अमरकांत शुक्ल, संदीप कुमार यादव, राम सेवक, सुशील कुमार पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *