*
*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डायट में हुआ रंग रंग कार्यक्रम*
शमीम मलिक मसौली संवादाता
बाराबंकी: शिक्षक समाज का निर्माता है, उसे अपने काम में दक्ष होना चाहिए, तकनीक के आधुनिक युग में शिक्षकों की भूमिका में बदलाव हुआ है जिसे नई पीढ़ी के शिक्षक आत्मसात भी कर रहे हैं,डायट गणेशपुर में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्या ने उद्गार व्यक्त किया।अवसर था शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डायट द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का।
डाइट गणेशपुर में गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। रंगोली, मेंहदी, वाद विवाद प्रतियोगिता, और विभिन्न आयोजनों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को डाइट प्राचार्य डॉ राजेश आर्य ने सम्मानित किया। इस अवसर प्रशासनिक अधिकारी के के अवस्थी प्रवक्ता महेन्द्र यादव, सुकेश रंजन श्रीवास्तव ,अमित कुमार राय, जितेंद्र कुमार सोनकर, लालचंद ,आंनद कुमार यादव, जहीर अहमद, डॉक्टर गीतांजलि यादव, शिखा साहू और डाइट के समस्त कर्मचारियों के साथ 5 दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षक और प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रवक्ता लालचंद ने सभी का आभार वयक्त किया।



