विदाई व सम्मान समारोह में सम्मानित हुए सोनबरसा के बच्चे
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा : मनकापुर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में शनिवार को आठवीं कक्षा के छात्रों के विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गणित, विज्ञान लैब और पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया।
मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि बक्सरा आज्ञाराम विजय चौहान ने की।
विदाई समारोह में आठवीं कक्षा के छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के 70 प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। अतिथियों का बैज अलंकरण व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदेश के 75 जनपदों के नाम सुनाकर कक्षा 2 की आकृति व निधि, कक्षा 4 के अंकित मौर्य, कक्षा 5 की संध्या वर्मा व ज्योति ने उपस्थित जनों को प्रभावित किया। स्वागत गीत आकृति, अनामिका, अंशिका मौर्य, संगीता, माधुरी व करिश्मा ने प्रस्तुत किया। लक्ष्मी, नंदिनी व पूनम ने “जहां पांव में पायल” गीत पर अभिनय कर खूब तालियां बटोरीं। ज्योति, संध्या, साकिरा, खुशी आदि ने “आधी रोटी खईहा बेटा बेटी को पढ़इया” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। लक्ष्मी व पूनम ने बोर्ड पर बीएसए अतुल कुमार तिवारी का चित्र बनाकर सबका दिल जीत लिया। आयुष्मान, अजीत, रामनरेश, शुभम, अंकित आदि ने “पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ” विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। हमार देशवा सोनवा के चिरैया पर लक्ष्मी, पूनम, नंदिनी, रूमा, संजू, रूबी, अर्चना, सेजल आदि ने अभिनय किया।
पराली प्रबंधन व प्रदूषण पर ताज मोहम्मद ने शानदार भाषण देकर सभी को जागरूक किया। आठवीं कक्षा के बच्चों की विदाई के दौरान माहौल भावुक हो गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों व विद्यालय से जुड़ी यादें साझा कीं। शिक्षक बलजीत सिंह कन्नौजिया ने कहा, “शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, आगे भी ईमानदारी व मेहनत से पढ़ाई करते रहें।” कार्यक्रम के अंत में बच्चों को टिफिन, थाली, गिलास, कॉपी आदि पुरस्कार स्वरूप वितरित किए गए। आठवीं कक्षा के छात्रों का माल्यार्पण कर उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ की ओर से बीएसए अतुल कुमार तिवारी को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य अतिथियों को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, चित्रावती, देवेंद्र प्रताप, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों व छात्रों के सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



