**सहायक अध्यापक समायोजित शिक्षामित्रों के एलआईसी कटौती की धनराशि रिफंड कराने की मांग**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
गोंडा: जनपद में वर्ष 2014 और 2015 में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए गए शिक्षामित्रों द्वारा उनकी एलआईसी कटौती की धनराशि वापस कराने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2014 के पहले बैच में 1007 और वर्ष 2015 के दूसरे बैच में 190 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया था। इन शिक्षामित्रों के खाते से ₹87 प्रति माह की दर से वर्ष 2014 से जुलाई 2017 तक एलआईसी की कटौती की गई थी। इसके बाद, न्यायालय द्वारा समायोजन को रद्द कर दिए जाने के कारण 1 अगस्त 2017 से यह कटौती बंद कर दी गई थी।
शिक्षामित्र संघ ने मांग की है कि संबंधित शिक्षामित्रों के खाते से कटौती की गई धनराशि शीघ्र ही उनके खाते में वापस की जाए।



