चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, 29 अगस्त को होगा इंटरव्यू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News

गोण्डा।
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2025-26 में शिक्षकों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलाने की विशेष पहल शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के चयनित 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षकों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को विपरीत परिस्थितियों में आत्मविश्वास से खड़ा होना, मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना और मार्शल आर्ट, जुडो, कराटे एवं फाइटिंग तकनीकों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि दो माह होगी, जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षण का समय 40 मिनट निर्धारित किया गया है।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 29 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे होगा। चयन हेतु उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों/अंकपत्रों की मूल व छायाप्रति साथ लानी होगी। विशेष रूप से महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला परियोजना अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इच्छुक व योग्य प्रशिक्षक साक्षात्कार में सम्मिलित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें।

ध्यान देने योग्य बिंदु:

  • प्रशिक्षण दो माह का होगा।
  • प्रत्येक कक्षा में 40 मिनट का प्रशिक्षण।
  • महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता।
  • साक्षात्कार की तिथि 29 अगस्त 2025, समय दोपहर 12 बजे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *