प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता ।संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय) / नोडल अधिकारी विश्वेश कनौजिया ने गन्ना विकास परिषद मैज़ापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिषद की कैश बुक,वैलेन्स सीट तथा बैंक समाधान का अवलोकन किया । मैज़ापुर ग्राम मे समिति की भूमि , जिस पर समिति व परिषद कार्यालय का निर्माण होना प्रस्तावित है ,का स्थलीय निरीक्षण किया। मैज़ापुर ग्राम के कृषक श्री माधव राज की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत आधार पौधशाला का निरीक्षण किया , तथा गन्ने की दूसरी बधाई की सलाह दी,व पौधशाला रजिस्टर पर निरीक्षण आख्या भी अंकित की। इसके पश्चात मैज़ापुर ग्राम मे प्री कैलेंडर वितरण कर किसानो से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन उनका निराकरण किया। कृषक एसपी शुक्ला के वर्मी कम्पोस्ट प्लांट व आदर्श महिला स्वयं समूह का भी अवलोकन किया । तत्पश्चात मैज़ापुर चीनी मिल के सभागार मे विभागीय व चीनी मिल के कर्मचारियों मीटिंग ली व आगामी पेराई सत्र की तैयारिओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, मैजापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक पी के चतुर्वेदी उपस्थित रहे।



