गोंडा:सृष्टि के हित मे पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश देने के लिए संस्था वाणी विद्या मंदिर प्रांगण मे शुक्रवार को ग्रीन डे के रूप मे मनाया गया। बच्चे और समस्त शैक्षणिक स्टाफ़ हरे कपड़े पहने नजर आए वहीं दूसरी ओर हरियाली विषय पर पेंटिंग, स्लोगन लेखन और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।
फैनसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। नन्ही प्राश्री ने पौधा, अदीबा ने शिमला मिर्च तो हबीबा ने भिंडी की ड्रेस पहनी। चेतना और दिव्यानशी ने पर्यावरण मे हरियाली का महत्व बताया। व्याख्या, अमायरा, अनन्या, आयत, शारबा, अर्चता , हमीरा, रिंकी, श्रेष्ठा, तनु, आयुषि, कायनात, लक्ष्मी ने पौधरोपण विषय पर सुन्दर विचार रखे। सलमान का बनाया सेल्फी पॉइन्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यासिर, कामिल, रितिक, इर्शाद, हुसैन, लक्ष्य, इन्तेशाम, मनोज पांडे की सक्रिय भागीदारी रही। प्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव ने बच्चों में मिष्ठान वितरण कराया।
मुख्य संचालक पद्मा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजन की अध्यक्षता की।



