सूचना विभाग ने महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज को भेंट की बहुमूल्य पुस्तकें
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

गोंडा, बेलसर: महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज के पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के लिए सूचना विभाग ने बहुमूल्य पुस्तकों का भेंट दिया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने किताबों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “किताबें हमारे जीवन की सबसे अच्छी साथी होती हैं। वे हमें दुनिया को समझने और सही-गलत के बीच निर्णय लेने में मदद करती हैं।”

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश पुस्तिका भी आम जनता के बीच वितरित की गई। साथ ही, पुस्तकालय के लिए “मोदी योगी का विजन”, “दांडी यात्रा”, “योगी का विंध्याचल”, “मानसरोवर”, “अटल बिहारी वाजपेई चयन संग्रह” और “संतवाणी” जैसी कई महत्वपूर्ण किताबें भेंट की गईं।

कार्यक्रम में सूचना विभाग के अधिकारी मन्नू उपाध्याय और वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पहल से न केवल पुस्तकालय को नया आयाम मिला, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों को ज्ञानवर्धक साहित्य का लाभ उठाने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस उदार भेंट के लिए सूचना विभाग का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह पहल छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *