सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का संगठन ने किया सम्मान
एक समारोहपूर्वक कार्यक्रम में दिया गया सम्मान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

शिक्षा क्षेत्र झंझरी के जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट प्रकाश मैरिज हॉल में वर्ष 2022-23 तथा वर्ष 2023 24 में सेवानिवृत्ति होने वाले 26 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को ससम्मान एवं बेदाग सेवा पूरी करने पर देवी पाटन मण्डल के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह सहित सभी को सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री बृजेश कुमार मिश्रा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मुख्य अतिथि के रूप में उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट  अतुल कुमार तिवारी तथा विशिष्ट तिथि के रूप में झंझरी के खंड शिक्षा अधिकारी  समय प्रसाद पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही इस वर्ष 31 मार्च को सबसे अधिक 15 अध्यापक एवं अध्यापिकाएं झंझरी ब्लॉक से सेवानिवृत हुई वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में के अंतिम भुगतान एवं पेंशन की पत्रावली पूर्ण हो चुकी है जल्द ही उनके खाते में जी पी एफ का अंतिम भुगतान कराया जाएगा समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतुल कुमार तिवारी ने सेवा निवृत्ति शिक्षकों को अपने गुरु का दर्जा देते हुए उनके दीर्घजीवी एवं स्वस्थ रहने कामना किया समय प्रसाद पाठक ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को नियमित रूप से किसी न किसी कार्य में लगे रहने की प्रेरणा दिया और कहा कि अब आप स्वतंत्र हैं अध्यात्म से लेकर शिक्षा तक कोई भी कार्य कर सकते हैं जिससे आप सभी का स्वास्थ्य पहले से भी अच्छा रहे।प्रान्तीय लेखाकार  राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सहयोग एवं समर्पण को संगठन भूल नहीं सकता है क्यों कि आप सभी के बदौलत ही आज शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन मिल रहा है जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आप सभी के अन्तिम भुगतान के लिए जिलाधिकारी महोदया से मिलकर माँग की गई है कि आप के सभी देयक समय के अन्दर मिले एवं समय से पेंशन प्राप्त हो यह संगठन की जिम्मेदारी है मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने कहा कि संगठन में पद से अधिक महत्वपूर्ण संघनिष्ठ होना है हमें अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एक जुट रहना चाहिए।मण्डल कोषाध्यक्ष  संतोष कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों के शोषण के लिए संघ पर भरोसा रखना होगा नरेन्द्र कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि अपने कर्त्तव्य के साथ-साथ समाज में भी महिलाओं को आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए आप सभी को अपने आसपास के विद्यालयों में अवश्य जाते रहना चाहिए। वाटिका कंवल ने ग़ज़लों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया श्री जगदीश प्रसाद ओझा ने अपनी कविता के माध्यम से शिक्षकों को बधाई दिया उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजीत कुमार तिवारी, तोता राम पाण्डेय,देव प्रकाश पाण्डेय शारदा प्रताप सिंह अरुण कुमार शुक्ला मनोज कुमार शर्मा आनंद देव सिंह अमरेन्द्र सिंह राजेश कुमार मिश्रा यशवंत पाण्डेय अमित कुमार पाण्डेय अरविन्द कुमार सिंह गिरजा शंकर पाण्डेय संत बक्स सिंह राम किंकर सिंह वन्दना शुक्ला सुषमा पाठक रीता मिश्रा गायत्री यादव आयोजक मण्डल में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह अजय कुमार शुक्ला संजय सिंह व्यायाम शिक्षक लव कुश शुक्ल राम प्रताप वर्मा ओम शंकर यादव संजय सिंह सम्मानित सेवा निवृत्त गुरूजनों की उपस्थिति रही मीरा श्रीवास्तव मुगलजोत, शील वन्ती देवी प्र.अ.क.वि. कुन्दुरुखी, यादवेन्द्रनारायण मिश्र प्र.अ.” खिरई-खिरवा, राजेश्वरी श्रीवास्तव प्र.अ.क.वि. घोसियाना, प्रेमलता मिश्रा प्र.अ.क.वि. पाण्डेय परवावि, भादास स.अ. पू.मा.वि. डड़वाकानूनगो, जमीला अख्तर
स.अ.क.वि. रोहावा, अकील अहमद प्र.अ., प्रा.वि. खिराभाखास, आकिला खानम् प्र.अ. क.वि. माझातरहर
बाँके प्रसाद मिश्र प्र.अ.स्मा-वि. कस्टुआ, जहाँ आरा खानम्
” पूरेतिवारी, मो0 शरीफ खिराभा, कविता श्रीवास्तव प्र.अ.
क.वि. बभनीकानूनगो, सुनीता श्रीवास्तव प्र.अ. पू.मा.वि. लोहराजोत, सुभद्रा देवी प्र.अ.क.वि. पथवलिया, पूनम श्रीवास्तव” इमरती विबोन, बीर विक्रम सिंह
प्र0अ., पू.मा.वि. मोकलपुर, स्वामी प्रसाद पाण्डेय प्र.अ.
क.वि. नरायनपुर ईंधा, गजाला प्रवीन प्र.अ.पू.मा.वि. विरवा-बभनी, अंजू श्रीवास्तव बनघुसरा -D, वाटिका कवल स.अ.
क.वि. घोसियाना, विमला पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव जमदरा
स.अ.मधईपुर डीहा, खुर्शीद आरा स.अ.प्रा.वि. डड़वाकानूनगोन, सरीन अख्तर स .अ.खिराभाखास, अनीता श्रीवास्तवस .अ.पू.मा.वि. लोहराजोत आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *