*प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*
*गुणवत्ता बनाए रखने पर दिया जोर*
Gonda News ::
डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने सरकारी धान की कुटाई कर रही चावल मिलों का जायजा लिया। चावल मिलो का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने मशीनों को लगातार दुरुस्त रखने और चावल की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों से आने वाले धान की कुटाई तेजी के साथ करें, उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर जगह खाली रहे जिससे खरीद की राह में कोई अड़चन ना आए।



