वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप मिश्रा
निरीक्षण कार्य के उपयोग में आता है सहयोग एप
गोण्डा, संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत सीडीपीओ व मुख्य सेविकाओं के निरीक्षण शत प्रतिशत सहयोग एप के जरिए किए जाने हैं। इसको लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को विकास भवन सभागार में हुआ। लखनऊ की तकनीकी टीमों ने आनलाइन वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आ रही कठिनाइयों को दूर करने की तकनीकी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों ने शामिल लोगों को एप संचालित करने की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने कहा कि सभी लोग सहयोग एप के जरिए निरीक्षणों को करना सुनिश्चित करें। इससे किए गए निरीक्षण न सिर्फ विभाग के काम आने वाले होते हैं बल्कि भविष्य में काम आने वाला इसका डाटा संरक्षित हो जाता है। सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता ने एप से जुड़ी जानकारियों को साझा किया और पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम, रमा सिंह, नन्दिनी घोष आदि के अलावा मुख्य सेविका साधना साहू, निशी, अंकिता श्रीवास्तव, दीपाली सिंह आदि रही।
विभागीय कार्यक्रमों की डीपीओ ने ली जानकारी : प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन केबाद विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी डीपीओ मनोज कुमार मौर्या ने ली। उन्होंने संभव अभियान के तहत कुपोषित मिले बच्चों के लिए उठाए गए कदम के बारे में जाना। वहीं निदेशालय से जारी की गाइडलाइन के विषय में बताया। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की स्थिति व प्रेरणा पोर्टल पर किए गए सर्वे सत्यापन आदि के बारे में सीडीपीओ से जानकारी ली।



