श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

कॉलेज मना रहा है युवा उत्सव पखवाड़ा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत “नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

युवा उत्सव संयोजक एवं नैक समन्वयक प्रो० जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 79 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ चमन कौर, डॉ बैजनाथ पाल और डॉ अवधेश कुमार शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के निबंध का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो मंशाराम वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुए युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं, जो देश के भावी राष्ट्र निर्माता हैं, निबंध के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं संवर्धित करने का संदेश देंगे। प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सामंजस्य स्थापित करना हमारे सामाजिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मूल मंत्र है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ परवेज आलम, रोहित कुमार, राम भरोसे, राकेश कुमार और विभागीय प्राध्यापक श्रवण कुमार का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *