साहित्य की लोकमंगल यात्रा पर परिसंवाद आज
– टाउन हाल में सायं 6 बजे से आयोजित परिसंवाद में ‘दो शून्य’ रहेगा चर्चा का आकर्षण
– लखनऊ के ए पी सेन हाल में साहित्य की लोकमंगल यात्रा पर परिसंवाद 23 सितम्बर को
गोण्डा।
श्री लाल बहादुर शास्त्री शास्त्री महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं शोध केन्द्र के निदेशक डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र के संयोजन में शुक्रवार को सायं 6 बजे से संपूर्णानन्द स्मारक टाउन हॉल में साहित्य की लोकमंगल यात्रा को लेकर साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक डा शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर को मगहर अगोना व तुलसी जन्मभूमि सूकरखेत गोण्डा तक निकाली जा रही साहित्य की लोकमंगल यात्रा कार्यक्रम की तैयारी की चर्चा के क्रम में गोण्डा व लखनऊ में दो परिसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें टाउन हॉल के परिसंवाद का मुख्य आकर्षण दो शून्य विषयक चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त 23 सितंबर को लखनऊ के एपी सेन हाल में साहित्य की लोकमंगल यात्रा पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के उद्देश्य व लक्ष्य पर चर्चा करते हुए डा. मिश्र ने बताया कि साहित्य का भूगोल विषयक शोध को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा आचार्य रामचंद्र शुक्ल के जन्म दिवस 4 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से एक दिवसीय यात्रा कबीर निर्वाण स्थली मगहर से निकाली जाएगी जो राम जानकी मार्ग से होकर आचार्य शुक्ल की जन्मभूमि अगोना जनपद बस्ती और पुन: वहां से अयोध्या नवाबगंज मार्ग से तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोण्डा में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल हिन्दी साहित्य के ऐसे प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं जिन्होंने साहित्य में लोकमंगल एवं साहित्य की रचना प्रक्रिया में अन्त:सूत्र के रूप में विरुद्धों के सामंजस्य-समन्वय की अवधारणा को साकार रूप देने के साथ साहित्य से जनमानस को जोड़ने का लक्ष्य लेकर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मिश्र ने बताया कि यात्रा में साहित्य प्रेमी, बौद्धिक व संत समाज को जोड़ने के उद्देश्य से गोण्डा व लखनऊ में आयोजित परिसंवाद में शून्य व लोक मंगल विषय पर चर्चा किया जाएगा।



