मुख्य विकास अधिकारी ने की प्रगति समीक्षा, वजीरगंज और कटरा बाजार के अधिकारियों का वेतन रोका
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। दिनांक 26 दिसंबर 2024, गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीरो पॉवर्टी, फैमिली आईडी एवं ई-ऑफिस कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा में पाया गया कि फैमिली आईडी योजना के अंतर्गत वजीरगंज और कटरा बाजार विकासखंडों की प्रगति संतोषजनक नहीं रही। इस पर सख्त कदम उठाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत वजीरगंज और कटरा बाजार का माह दिसंबर 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *