सीहा हादसे में एक ही परिवार के 9 सहित 12 की मौत पर टूटा दुखों का पहाड़, समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर जताया शोक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जनपद के सीहा गांव में हाल ही में घटित बोलेरो हादसे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों सहित कुल 12 लोगों की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। इस हृदयविदारक हादसे में श्री प्रहलाद गुप्ता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बीते दिनों यह सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए बोलेरो वाहन से निकले थे, तभी रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में श्री गुप्ता के परिवार के 9 और दो पड़ोसी सहित कुल 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर बांटा शोक, दिया साथ का भरोसा
बुधवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सीहा गांव पहुंचा और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिजनों को हर संभव मदद और भविष्य में हर कदम पर साथ निभाने का वचन दिया।
राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां ने की पीड़ितों से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां ने किया। उन्होंने शोकाकुल प्रहलाद गुप्ता एवं अन्य मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है।
हादसे से गांव में अभी भी गमगीन माहौल बना हुआ है। लोगों की आंखें नम हैं और सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



