बृजेंद्र मिश्रा सुभासपा में हुए शामिल, बनाए गए प्रदेश महासचिव
लखनऊ कार्यालय में सदस्यता ग्रहण, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

गोंडा, जून।
सदर विधानसभा क्षेत्र निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई और संगठन में प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी।

इस घोषणा के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित समर्थकों में उत्साह का माहौल छा गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

सदस्यता व पदभार ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजेंद्र मिश्रा ने कहा,

“मैं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी की जनहितकारी सोच और ज़मीनी स्तर पर कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ा हूं। अब मेरा लक्ष्य देवीपाटन मंडल के हर गांव में संगठन को मजबूत करना है। इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार कर संघर्ष की शुरुआत की जाएगी।”

उनके शामिल होने से सुभासपा को जिले और मंडल स्तर पर नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संगठन के पदाधिकारियों ने भी बृजेंद्र मिश्रा के अनुभव और समर्पण भाव को पार्टी के लिए लाभकारी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *