प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
सुवन्स मिलेनियम स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति से सीडीओ हुईं गदगद
Gonda News ::
नगर के सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारभ्म मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुनमौली आइएएस ने दीप प्रज्वलन कर कहा कि स्कूल के छात्र छात्राओं के प्रतिभा को देखकर ये कहा जा सकता हैं कि इस स्कूल और बच्चों का भविष्य स्वर्णिम है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल की प्रिंसिपल स्टाफ एवं बच्चों को बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा में प्रथम आये छात्र आयुष जायसवाल, इस्मिता तिवारी, आयुष्मान शुक्ला को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए का चेक विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया। विद्यालय की डायरेक्टर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सिंह ने कहा कि मेरे पूज्य ससुर जी स्मृतिशेष विनोद कुमार सिंह “पण्डित सिंह”जी का जन्म-जयंती है एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव भी है जिसमें आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हैं और बच्चों से अपील करते हैं की अपनी लगन मेहनत एवं शिक्षा से न सिर्फ विद्यालय का बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन करें। प्रबंधक सूरज सिंह के पुत्र सुवन सिंह ने आये हुए अतिथियों से अपील की कि उन सभी के और हमारे बीच ये अटूट रिश्ता सदैव ऐसे बना रहे।
डॉ दिव्या सिंह और निकिता सिंह ने आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ अलका पाण्डेय, डॉ अनीता मिश्रा, डॉ डीके राव, डॉ किरण राव, डॉ डीएन सिंह, डॉ अशोक सिंह, डॉ सुवर्णा, डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉक्टर अजीत सिंह, रवि मोदी, देवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, संदीप मल्होत्रा, विपिन लोहिया, मयूर राईतानी, सौरभ सिंह, देवेंद्र सिंह, महेंद्र छाबड़ा, अजीत सलूजा,महेंद्र जैन, वर्षा सिंह, अभय श्रीवास्तव, मतलूब खान, पोनी अग्रवाल, नब्बू, मंटू, नीता सिंह, शिव मूर्ति मिश्रा, एड राजेंद्र तिवारी, अधिवक्ता रवि चंद्र त्रिपाठी, दीनानाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व एमएलसी महफूज खान, रणविजय सिंह, राम बिशुन आजाद, महेश सिंह, सुरेश शुक्ला, मसूद आलम, विनोद शुक्ला आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
*शानदार प्रस्तुति से मन मोहा*
तान्या खेतान मानवी प्रजापति महक सिंह श्रेया अनन्या भूषण नम्रता यादव संध्या गोस्वामी शैली पांडे अंकिता सोनी सहित सैकड़ों बच्चों ने महाभारत ऐक्ट, फोक डांस, विष्णु के बारह अवतार, आर्मी एक्टिविटी, कलवेलिया डांस, शिव तांडव, डोगरी डांस, दहेज़ प्रथा नाटक, दिव्यांग जन नाटक , सेव एन्वॉयर्मेंट आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया।



