पूर्णिया(बिट्टू कुमार संवाददाता ):पूर्णिया युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं युवा नेता सह जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत)प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार और कुशवाहा कल्याण परिषद के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार मेहता ने प्रेस जारी कर कहा मै बहुत ही दुःख के साथ कह रहा है कि पूर्णिया जिला के केनगर प्रखंड के गोकुलपूर पंचायत के स्थायी निवासी एवं वर्तमान पता पंचमुखी हनुमान मंदिर पूर्णिया (माया ट्रेडर्स नवरत्न हाता एन एच 31 ) के प्रोपराइटर आलोक रंजन मेहता के पिता जी सेवानिवृत्त काॅपरेटीव बैंककर्मी श्री उपेंद्र प्रसाद मेहता जी उम्र लगभग 75 -76 वर्ष का परसों दिल्ली एम्स में ईलाज के दौरान निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर का कल शाम व मध्य रात्रि में अंतिम दाह-संस्कार उनके पैतृक गांव गोकुलपूर में किया गया ।
वो पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारियों से जुझ रहे थे। *इस दुःख कि खबर सुनकर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के युवा सम्राट लोकप्रिय जदयू के सासंद संतोष कुमार कुशवाहा ने मृतक के परिजनों से दुरभाष पर बात कर शोक प्रकट कर कहा कि हमने एक मजबूत अभिभावक तुल्य गार्जियन खो दिया उनके आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से दुआ मांगा ,जदयू नेत्री सह बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, हमारे जदयू पार्टी संगठन के पदाधिकारी लोग मर्माहत और इतना ही नहीं इनके निधन से सभी समाजों एवं कुशवाहा कल्याण परिषद के सभी सदस्यों में काफी मर्माहत और शोकाकुल है ।
इधर श्री प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि वो बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी इन्सान थे, इतना ही नही हमारे कुशवाहा समाज के जागृत धरोहर इन्सान थे ।उनका कमी हम सबों को खलेगा ,हमने एक सुलझे हुए अभिभावक को खोया है ।जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता ! इधर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों जदयू के लोकप्रिय सांसद संतोष कुमार कुशवाहा , जदयू के वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मंडल,आशीष कुमार बब्बू झा ,जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतों, कुशवाहा कल्याण परिषद शाखा के संयोजक युगल किशोर महतो ,रामनारायण मेहता सचिव घनश्याम मेहता ,संयुक्त सचिव अरबिंद मेहता ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष सिन्हेश्वर प्रसाद मेहता ,पूर्व जिला परिषद सदस्य सह निवर्तमान जिलाध्यक्ष जदयू किसान प्रकोष्ठ सुनील कुमार मेहता,वरिष्ठ नेता राकेश कुमार,जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष प्रो कमलेश्वरी मेहता ,पूर्व मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव अनिल कुमार मेहता ,पप्पू कुमार मेहता ,जदयू के जिला महासचिव सह नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार मेहता ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उदय शुक्ला, केनगर किसान प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मेहता ,शिक्षक अशोक कुमार आनंद ,ललन कुमार मेहता,रमेश कुमार मेहता,अशोक कुमार मेहता,दिलीप कुमार मेहता पूर्व मुखिया रूद्र नारायण मेहता ,सुरेश मेहता,राजेश कुमार,डा राकेश कुमार अर्जुन मेहता दीपक कुमार,सुमन कुमार मेहता ,इत्यादि लोगों ने शोक व्यक्त किया और सभी ने ईश्वर से प्रार्थना है किए कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को संबल और धैर्यवान होने की शक्ति प्रदान करें।
सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि



