प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*एडी बेसिक गोण्डा अतुल कुमार तिवारी ने की सराहना*

Gonda News:

शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डाइट प्राचार्य/ एडी बेसिक गोण्डा अतुल कुमार तिवारी, अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव, एसआरजी गोण्डा विनीता कुशवाहा व शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के प्रवक्ता रमेश विमल व विशिष्ट अतिथि के रुप में एआरपी जितेन्द्र वर्मा, ग्राम प्रधान पतिराज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान व एसएमसी अध्यक्ष प्रेमनाथ की गरिमामई उपस्थिति रही।इस अवसर पर सैकड़ों बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। स्वागत गीत के उपरांत शिक्षा की देवी मां सरस्वती की आराधना में बच्चों ने नृत्य पेश किया। कक्षा तीसरी के छात्र अंकित मौर्य व कक्षा चौथी की छात्रा संध्या वर्मा ने प्रदेश के पचहत्तरों जनपदों के नाम सुना अतिथियों का मन मोहा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री दिनेश कुमारी शुक्ला ने इन बच्चों नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। ‘अनपढ़ बहू’ नाटक का मंचन सुषमा, काजल,शिवानी, किट्टू व रुबी ने कर लोगों को बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया।’श्याम बंशी बजाते हो’ नृत्य का मंचन सामना बानो,सुंदरी व संगीता द्वारा किया गया।’सुनो गौर से दुनिया वालों ‘ का प्रस्तुतीकरण,रुबी,अंजनी,संजू, नन्दनी,रूमा व लक्ष्मी द्वारा किया गया। इसके पूर्व छात्र अमन कुमार ने लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।ताज मोहम्मद ने शानदार भाषण पेश कर लोगों का मन मोहा।इसके अतिरिक्त माधुरी, चांदनी, विनोद, प्रमोद, अंशिका, मनीषा,रजनी, पूनम, अनामिका, खुशनाज,अमन,रेशमा, शिवम् आदि बच्चों के कार्यक्रम ने लोगों को ताली बजाने के लिए विवश किया। डाइट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना की तथा अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों स्कूल अवश्य भेजें। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता ज्ञान बहादुर पासी के संबोधन ने बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित किया।कोमल सिंह कनौजिया ने डाइट प्राचार्य का छाया चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया। जिससे प्रभावित हो कर डाइट प्राचार्य व डाइट प्रवक्ता ने कोमल सिंह की सराहना की व आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। स्कूल स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर व डायरी पेन भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव के बुजुर्ग सलहू को शाल भेंट किया गया।
कार्य क्रम को सफल बनाने में बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, अमर ज्योति, चित्रावती मौर्य, रवीन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, आदर्श सिंह, कल्पना सिंह, श्रेष्ठ, स्वर्णिमा, अमरजीत, सावित्री, संवारी, सरोज, मनीषा देवी आदि का महत्वपूर्ण रोल रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *