*भूतपूर्व प्रधान विजय चौहान व एसएमसी अध्यक्ष प्रेमनाथ ने सोनबरसा के छः बच्चों में नवोदय व श्रेष्ठा की गाइड की दान*
Gonda News ::
शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों के लिए शनिवार का दिन खास रहा। खास इसलिए रहा क्योंकि इस दिन स्कूल के छः बच्चों को भूतपूर्व ग्राम प्रधान विजय चौहान व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ द्वारा नवोदय व श्रेष्ठा परीक्षा की तैयारी हेतु इन प्रतिभाशाली बच्चों को दान स्वरूप गाइड प्रदान की। दान स्वरूप गाइडें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्हें यह संबल मिला कि आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में यह किताबें उनकी मदद करेंगी। इस क्रम में विजय चौहान द्वारा कक्षा आठवीं के छात्र अमन कुमार को श्रेष्ठा व नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु ज्योति, संध्या वर्मा व शिव पूजन को गाइडें भेंट की। एसएमसी अध्यक्ष प्रेम नाथ द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु शाकिर बानो व शिवा को गाइडें भेंट की। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक तुलसी देवी, प्रेमनाथ, जमीरुन निशा व शालिनी देवी उपस्थिति रहीं। इस नेक कार्य के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया, शिक्षक राम अनुज, शताब्दी वर्मा, अमर ज्योति शर्मा, चित्रावती मौर्य, पूनम यादव, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा व सुरेश कुमार ने दोनों दान वीरों का आभार व्यक्त किया।



