*राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में सोनबरसा स्कूल की संजू व ज्योति का हुआ चयन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल की मेधावी छात्राओं संजू निषाद व ज्योति भारती को सम्मानित किया गया।संजू निषाद व ज्योति भारती ने अभी हाल ही में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय विशम्भर पुर गोण्डा द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था।जिसका परिणाम अभी हाल में ही घोषित किया गया। जिसमें स्कूल की छात्रा संजू व ज्योति चयनित घोषित की गई। प्रतिष्ठित विद्यालय में चयनित होकर संजू व ज्योति ने अपने गांव, माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया।इसी कड़ी में स्कूल स्टाफ द्वारा संजू व ज्योति को फूल माला पहनाकर व मीठा खिला कर अपने खुशी का इजहार किया व उपहार स्वरूप हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश, सामान्य ज्ञान की पुस्तक, बोतल ,कापी, क़लम, पेन्सिल, रबर, कटर, कलर आदि उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार भारती बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



