🔴 *सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर हुई सख्त कार्रवाई*
🟤 *आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही*
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :
– एमसीएमसी समिति के द्वारा फेसबुक पर एक जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर सख्त कार्यवाही की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सोमवार को प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी के द्वारा नगर कोतवाली गोण्डा के प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर “महेंद्र सिंह राणा” नाम के एक फ़ेसबुक यूजर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने को गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का सोशल मीडिया व अन्य किसी भी स्तर पर उल्लंघन कतई नही करने दिया जायेगा। उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ़ सख्त रवैया अपनाते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जायेगा।



