स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य और स्वच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन, डॉ. रेखा शर्मा ने स्वच्छता के महत्व पर दिया जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रोजवुड इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. रेखा शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय “स्वास्थ्य और स्वच्छता” था, जिसमें स्वच्छता के महत्व पर गहन चर्चा की गई।

डॉ. रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में जीवन में स्वच्छता के व्यापक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना आवश्यक है, क्योंकि प्रदूषित वातावरण कई बीमारियों का कारण बन सकता है। कूड़े और गंदगी में मौजूद रोगाणु, जीवाणु, वायरस, परागकण और रसायन हवा के माध्यम से हमारे घरों में प्रवेश कर जाते हैं और हमें बीमारियों की चपेट में ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि कूड़े में मौजूद जीवाणु 10 माइक्रोन से भी छोटे होते हैं, जो हवा में तैरते हुए सीधे हमारे फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।

डॉ. शर्मा ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के आपसी संबंध पर जोर देते हुए कहा, “स्वस्थ रहने के लिए हमें स्वच्छ रहना होगा, और इसके लिए हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है।” उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और बताया कि गंदगी से न केवल शारीरिक रोग होते हैं, बल्कि यह मानसिक तनाव और सामाजिक अस्वच्छता का भी कारण बनती है।

इस अवसर पर रोजवुड इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारे समाज के लिए एक नैतिक कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

संगोष्ठी का समापन शिक्षक बृजेश प्रताप पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। जिला विज्ञान क्लब की समन्यवक रेखा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *