निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
गोंडा। हरीनारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक (नि:शुल्क चिकित्सालय) पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने किया। शिविर का समापन सीएमओ श्रावस्ती डॉ. ए.पी. सिंह ने किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप आयुक्त खाद्य देवीपाटन मंडल एस.के. सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान सिंह ने की। मंच संचालन डॉ. ओंकार पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मिश्रा, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यकांत मिश्रा तथा उनके साथ आए स्टाफ ने करीब 75 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। अतिथियों को श्री हरी नारायण साईं मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, गोंडा के मुख्य ट्रस्टी संजय जयसवाल, अभिषेक जायसवाल, संजीता जायसवाल, अमन जयसवाल, रजत जयसवाल, के एल भारद्वाज ने शॉल तथा चांदी का राम दरबार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. अतुल मिश्रा, डा. फारूक सगीर, डा. आशा पाठक, छात्र संघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला, एडवोकेट वेद प्रकाश तिवारी, प्रमोद नंदन श्रीवास्तव, अजय विक्रम सिंह, डॉ. जी.सी. श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव श्री बब्बू मिश्रा, प्रधान सहायक के.जी.एम.सी. लखनऊ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *