हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में आयोजित कराया जाए।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण को बच्चों और शिक्षकों से साझा शपथ एवं संकल्प के रूप में दिलाने का प्रस्ताव है। पदाधिकारियों ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी और विद्यालय के प्रति गर्व की भावना मजबूत होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर शीघ्र ही आदेश निर्गत किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला संवर्ग की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, जिला संयुक्त महामंत्री आनंद प्रताप सिंह, जिला मंत्री गुलाम नबी, संयुक्त मंत्री संतोष कश्यप, ब्लॉक पड़री कृपाल के मंत्री राकेश कुमार शुक्ला, बेलसर के मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, ब्लॉक मुजेहना के संगठन मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।



