आधार नामांकन को बढ़ावा देने के लिए डाक अधीक्षक किरन सिंह ने उठाया कदम
विशेष शिविर लगाए जाएंगे, बढ़ेगी नागरिक सुविधा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
*अब डाकघर मे हर शनिवार लगेगा आधार नामांकन कैम्प*
गोंडा मण्डल के दोनों जिलों में अब हर शनिवार को प्रधान डाकघर व उप डाकघरों पर विशेष शिविर का आयोजन कर आधार नामांकन किया जाएगा । डाक अधीक्षक गोंडा मण्डल किरन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है । शिविर प्रत्येक शनिवार को डाकघरों मे कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक रहेगा ।
शिविर में नए आधार कार्ड के साथ-साथ संसोधन का भी कार्ये किया जाएगा । आधार नामाकंन निःशुल्क होगा । डेमोग्राफिक संसोधन के लिए 50 रुपये , बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये व डेमोग्राफिक संसोधन बायोमैट्रिक के साथ 100 रूपये शुल्क देना होगा ।
डाक अधीक्षक गोंडा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ नामाकंन व संसोधन संबंधी आवश्यक दस्तावेज़ आदि लेकर उक्त सेवा का लाभ उठा सकते है साथ ही यह सुविधा पहले की तरह प्रत्येक कार्ये दिवस पर भी प्रदान किया जाता रहेगा ।
*मण्डल के निम्न डाकघरों मे लगेगा शिविर*
*गोंडा जिले के अंतर्गत*:- कैडिया ,कटरा बाज़ार ,बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज,मसकनवा, मनकापुर बाज़ार, बस स्टेशन, सिविल लाइन , बड़गाँव, बनकटवा,परसपुर,गोंडा सिटी,ददुआ बाज़ार,तरबगंज,बेगमगंज,बेलसर, मोतीगंज ।
*बलरामपुर जिले के अंतर्गत*:- तुलसीपुर, भगवतीगंज,पचपेड़वा,शिवपुरा,इंटियाथोक,धानेपुर , श्रीनगर, रेहरा बाज़ार, उतरौला।



