हर शनिवार डाकघरों में लगेगा आधार नामांकन व अपडेशन शिविर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
पोस्ट मास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर के निर्देश पर गोंडा डाक मण्डल में नागरिकों की सुविधा के लिए नई पहल शुरू की गई है। अब गोंडा व बलरामपुर जिलों के प्रधान डाकघरों और चयनित उप डाकघरों में प्रत्येक शनिवार को विशेष आधार नामांकन एवं अपडेशन शिविर आयोजित किया जाएगा।
सहायक अधीक्षक डाकघर मुख्यालय गोंडा श्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह शिविर डाकघर खुलने से लेकर बंद होने तक संचालित होगा। इसमें नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे, साथ ही संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आधार नामांकन पूरी तरह निःशुल्क होगा। वहीं डेमोग्राफिक संशोधन के लिए 50 रुपये, बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये तथा दोनों संशोधन एक साथ कराने पर 100 रुपये शुल्क निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि नागरिक अपने साथ नामांकन या संशोधन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आधार संबंधी सेवाएं पूर्व की भांति कार्यदिवसों पर भी उपलब्ध रहेंगी।
इन डाकघरों पर लगेगा शिविर
गोंडा जिले में – प्रधान डाकघर गोंडा, कौड़िया, कर्नलगंज, बालपुर, नवाबगंज, वजीरगंज, मसकनवा, बस स्टेशन, सिविल लाइन, बड़गाँव, परसपुर, गोंडा सिटी, तरबगंज, बेगमगंज, बेलसर।
बलरामपुर जिले में – प्रधान डाकघर बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा, इंटियाथोक, उतरौला।
अधीक्षक डाकघर गोंडा मंडल ने आमजन से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर आधार संबंधी कार्य संपन्न कराएं।



