प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन, मेधावियों का हुआ सम्मान
बीएसए बोले – छात्रों की सफलता बनी मिशाल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। हलधरमऊ के कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें विशेष रूप से होली एवं सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित नाटकीय मंचन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। योग पर प्रस्तुत शानदार प्रदर्शन ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा के 9 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। खास बात यह रही कि इसी विद्यालय के विपिन कुमार विश्वकर्मा ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को मिली साइकिल
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एआरपी राखाराम गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को साइकिल भेंट की गई। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने स्वयं विपिन कुमार विश्वकर्मा को साइकिल देकर सम्मानित किया।
बीएसए गोंडा अतुल कुमार तिवारी ने कहा,
“पहले जिले में केवल 2 छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होते थे, लेकिन अब 254 सीटों के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों का चयन हो रहा है। सोनहरा विद्यालय के 9 बच्चों का चयन और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करना मिसाल है।”
कार्यक्रम के दौरान बीएसए ने छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 9 छात्रों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में चयनित प्रत्येक छात्र को सरकार द्वारा 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अब तक कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा के 26 छात्र इस परीक्षा में चयनित हो चुके हैं।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सुख ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय के बच्चे लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का नाम 1 अप्रैल से विद्यालय में नामांकित कराएं। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार पांडेय ने विद्यालय को ग्राम सभा सोनहरा का “आदर्श विद्यालय” बताते हुए कहा कि यहाँ न केवल भौतिक सुविधाएँ बढ़ी हैं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर भी ऊँचा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन एआरपी राखाराम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार पांडेय, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सुख, सहायक अध्यापक उमेश चंद्र चतुर्वेदी, प्रियंका रानी, दीपा रानी, प्रज्ञानंद मौर्य, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रयाग दत्त पांडे, धरनीधर ओझा, अभिभावक बलदेव तिवारी, प्रयागदत्त तिवारी, पुट्टी तिवारी, तथा बालपुर से शिक्षिकाएँ सरोज यादव व अर्चना शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *