हवन-पूजन के साथ मैजापुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। बलरामपुर चीनी मिल समूह की प्रमुख इकाई मैजापुर चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 का भव्य शुभारंभ शनिवार को पूरे विधि विधान और हवन-पूजन के साथ किया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख संदीप अग्रवाल ने पवित्र अनुष्ठान के बाद विधिवत रूप से पेराई सत्र की शुरुआत की। चीनी मिल ने क्षेत्र के गन्ना किसानों से गन्ने की खरीद प्रारंभ कर दी है, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है।

इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने मिल परिसर के डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का प्रतीकात्मक उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद, विजय प्रताप, भवानी भीख शुक्ल और पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे भी मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मिल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम गन्ना किसानों के मनोबल को बढ़ाते हैं और मिल के साथ उनकी साझेदारी को मजबूत करते हैं। मिल के गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी ने कहा कि इस पेराई सत्र के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और चीनी मिल किसानों को उचित मूल्य और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर चीनी मिल के एचआर हेड नरेंद्र उपाध्याय और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मिल की प्रगति और इस पेराई सत्र की सफलता के लिए प्रार्थना की।

मैजापुर चीनी मिल के इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिल प्रशासन की योजनाओं की सराहना की। इस आयोजन ने न केवल क्षेत्र के किसानों के लिए एक नई शुरुआत का संकेत दिया है, बल्कि चीनी उद्योग के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

कार्यक्रम का समापन हवन-पूजन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिल की समृद्धि और गन्ना किसानों की खुशहाली की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *