सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर हुआ  आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में रविवार 14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद संगीत विभाग की शिक्षिकाएं श्रीमती किरण पांडेय और जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

हिंदी विभाग की छात्राओं कशिश सिंह, संज्ञा पांडेय, फिरदौस, परवीन, रूबी, सोनी, राखी शुक्ला, निहारिका तिवारी और निकहत ने कव्यापाठ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। हिंदी विभागाध्यक्ष डा. अमिता श्रीवास्तव ने हिंदी की महत्ता पर मुक्तक और कविता “सरलता है सबलता है, सहज संस्कार है हिंदी…” के माध्यम से विचार व्यक्त किए।

प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बटोरे सम्मान

  • वाद-विवाद प्रतियोगिता (विषय: “आज के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन कक्षाएं कितनी सफल”):
    • पक्ष में प्रथम – यशी चतुर्वेदी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज)
    • द्वितीय – अंजली (स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज)
    • तृतीय – शिवांगी (रवी चिल्ड्रेन एकेडमी)
    • विपक्ष में प्रथम – अंशिका पांडेय (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज)
    • द्वितीय – तनु श्रीवास्तव (गांधी इंटर कॉलेज)
    • तृतीय – साक्षी शुक्ला (सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला)

    सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम, गीता इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय तथा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में डा. नीलम छाबड़ा, डा. मौसमी सिंह और सुबेन्दु वर्मा शामिल रहे।

  • निबंध प्रतियोगिता:
    प्रथम – चाहत श्रीवास्तव,
    द्वितीय – रोशनी वर्मा,
    तृतीय – पल्लवी चौरसिया
    निर्णायक – डा. नीतू सिंह एवं कंचनलता पांडेय
  • पोस्टर प्रतियोगिता:
    प्रथम – कशिश सिंह,
    द्वितीय – संज्ञा पांडेय,
    तृतीय – महक पाठक
    निर्णायक – डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव और आशू त्रिपाठी

विजेता छात्राओं को प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव और उप प्राचार्या डा. नीलम छाबड़ा ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन निकहत और संज्ञा पांडेय ने किया। उप प्राचार्या डा. नीलम छाबड़ा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। अंत में डा. अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती किरण पांडेय और समस्त ज्ञानस्थली परिवार ने हिंदी दिवस गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर श्रीमती रंजना बंधु, श्रीमती श्रीवास्तव, डा. रश्मि द्विवेदी, सुनीता पांडेय, अनु उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, हिमांशी मिश्रा, डा. विमला, डा. कुमकुम सिंह, सुषमा सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा जायसवाल, मोनिका श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *