अलीगढ़: आज दिनांक 23/11/2021 को दीपक कुशवाह पुत्र श्री हरस्वरूप कुशवाह गांव-जलालपुर पोस्ट-लाड़पुर जिला-हाथरस नामक एक लड़का जिसकी उम्र 16 वर्ष है,वह मष्तिष्क की समस्या (ब्रेन ट्यूमर) से पीड़ित है ।इस बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय है। इस परिवार की सूचना श्री कल्पेश शर्माजी हाथरस द्वारा कल कॉल द्वारा दी गयी थी। बच्चा दिमागी पीड़ा से काफी परेशान है। संस्था ने परिवार को अलीगढ़ बुलाकर काफी समय से संस्था को सहयोग कर रहे वरिष्ठ ब्रेन सर्जन डॉ.नागेश वार्ष्णेय जी के यहाँ दिखाया उन्होंने आकाश को देखकर उसकी बीमार स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है। उसके दिमाग का ट्यूमर काफी बड़ा है इसीलिए उसको दिल्ली के लिए रेफर करना पड़ा। इस दौरान डॉ साहब ने त्वरित उपचार के तहत उसको ड्रिप लगवाई व दवाइयों आदि दीपक को दिए व ताकि उसको हो दिमाग में हो रहे दर्द से तुरंत राहत मिल सके। डॉ नागेश वार्ष्णेय जी के सहयोग के लिए संस्था उनका दिल से आभार व्यक्त करती है।
उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),विशाल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी) व आप सभी का सहयोग रहा!



