देवीपाटन मंडल के पहले हैम रेडियो क्लब का शुभारंभ, गोंडा एसपी ने किया उद्घाटन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

देवीपाटन मंडल के पहले हैम रेडियो क्लब का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा में संचालित रेडियो अवध 90.8 एफएम के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर क्लब का विधिवत उद्घाटन किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि हैम रेडियो क्लब युवाओं को संचार की नवीनतम तकनीकों से जोड़ने का कार्य करेगा। विशेष रूप से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकेगी। उन्होंने रेडियो अवध की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में यह क्लब संचार के क्षेत्र में गोंडा को एक नई पहचान दिलाएगा।

हैम रेडियो क्लब के अध्यक्ष मो. जुबैर खान ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जब पारंपरिक संचार साधन विफल हो जाते हैं, तब हैम रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका संचालन भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा दी गई अनुज्ञप्ति के आधार पर किया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि क्लब में निम्न और उच्च आवृत्ति (फ्रीक्वेंसी) के सभी अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं, जिससे विश्व स्तर पर सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। देवीपाटन मंडल में हैम रेडियो क्लब की स्थापना के लिए प्रेरणा उन्हें स्काउट हैम रेडियो क्लब लखनऊ के संस्थापक श्री दिनेश चंद्र शर्मा से मिली। आपदा प्रबंधन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि हैम रेडियो आपदा के दौरान यातायात नियंत्रण और सूचनाओं के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हैम रेडियो बिना इंटरनेट के सैटेलाइट के माध्यम से मौसम की जानकारी भी प्रदान कर सकता है। वर्ष 2024 में गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित मॉक एक्सरसाइज में भी हैम रेडियो की भूमिका सराहनीय रही थी।

क्लब के संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि जो लोग क्लब से जुड़ना चाहते हैं, वे रेडियो अवध 90.8 एफएम के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लब अध्यक्ष मो. जुबैर खान से उनके मोबाइल नंबर 9935559490 पर संपर्क किया जा सकता है। क्लब प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक जानकारी देने के लिए खुला रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान एलबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवींद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं क्लब के संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी, रेडियो अवध गोंडा के सीईओ प्रदीप मिश्र, विशेष अतिथि इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मदीना सऊदी अरब के प्रो. डॉ. मो. हुसैन, समाजसेवी नसीम अहमद, मुश्फीक अहमद, लतीफुर्रहमान खान, रेडियो अवध के प्रशिक्षु एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *