प्रशासन-मीडिया क्रिकेट मैच से दिया मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश
मंडलायुक्त ने किया मैच का उद्घाटन, सभी को दिलाया मतदान करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प
DM Neha Sharma ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण से मैच का किया समापन
DM ने खींची थी मैच जरिए मतदान के प्रति जागरुकता की लकीर
मैच के दौरान खूब गूंजा ‘मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान’ का नारा
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की डीएम नेहा शर्मा की मुहिम में एक और कड़ी और जुड़ गई है। डीएम ने प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक क्रिकेट मैच रखा। शनिवार को हुए डे-नाइट मैच का उद्घाटन मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान में सभी प्रशासन और मीडिया कर्मियों को मतदान करने और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।
क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने जीत दर्ज की। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर डीएम नेहा शर्मा ने सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, कैलाश नाथ वर्मा, रमन मिश्रा, संजय तिवारी, अंबिकेश्वर पांडे, उमानाथ तिवारी, राज मंगल सिंह, अनुराग सिंह, शिव अंकम ओझा, देवमणि तिवारी, राजकुमार सिंह, हेमंत पाठक, नदीम सिद्दीकी, अतुल यादव, राजू मौर्य, महेश गुप्ता आदि रहे। पत्रकार अंकुर गर्ग ने क्रिकेट मैच के उद्घोषक के रूप में कार्य भी किया।

विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), जनपद सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम, अधिवक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृद्ध जनों से मुलाकात कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने और उनसे ये अपील करने की वो सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें इसके लिए प्रशासन चौपाल लगाएगा। यही नहीं डीएम नेहा शर्मा ने मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप वाल भी बनवाया है। इस चुनाव में मतदाता जागरुकता के बहुतेरे कार्यक्रम हो रहे हैं जिससे समाज के सभी वर्ग, सभी आयुवर्ग के लोगों को जोड़ लिया गया है।

क्रिकेट मैदान पर जमा रहा प्रशासनिक अमला :
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, सभी डिप्टी कलेक्टर , परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपश्रमायुक्त देवीपाटन अनुभव वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो रविन्द्र कुमार पांडे, ईओ संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *