6 0
Read Time:9 Minute, 24 Second
देश स्तर पर नर्सिंग संस्थानों के लिए क्वालिटी कन्ट्रोल के एक संस्थान के रूप में मिला हुआ है दर्जा
एससीपीएम ग्रुप को हासिल है प्रदेश के सभी नर्सिंग संस्थानों के मार्गदर्शक का खिताब
एससीपीएम नर्सिग कॉलेज में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय सेमिनार
प्रदेश के सभी नामचीन नर्सिंग संस्थानों ने किया प्रतिभाग
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :

एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेज के सभागार में एक प्रदेश स्तरीय कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नर्सिंग संस्थानों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला सेमिनार का विषय नर्सिंग शिक्षा के नवाचार में निवेश करने एवं नर्सिंग शिक्षा के भविष्य को लेकर रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल युनिवर्सिंटी लखनऊ के डीन (नर्सिंग) डा. अशोक कुमार बिश्नोई रहे। उप्र स्टेट मेडिकल फैकल्टी की कन्सलटेंट डॉ नीतू देवी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं। डा नीतू देवी ने सेमिनार में अपने विचारों को साझा किया, बताया की इस तरह के कार्यक्रम से समय समय पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ता है। उन्होने मिशन निरामया का भी सम्बोधन किया, बताया की मिशन निरामया के अन्तर्ग एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेज गोण्डा को प्रदेश में एक मेन्टोर/र्मागदर्शक इन्सटिट्यूट घोषित किया गया है एवं प्रदेश के 25 कालेजों का मार्गदर्शक कालेज भी है एवं इस कालेज को क़्वालिटी कन्ट्रोल आफ इण्डिया (फब्प्) द्वारा ए रेटेड नर्सिंग कालेज की श्रेणी में रखा गया है। उन्होनें यह भी बताया कि कान्फ्रेन्स के आयोजन हेतु उप्र स्टेट मेडिकल फैकल्टी, लखनऊ द्वारा संस्थान को 2 क्रेडिट प्वाइंट दिये गये हैं। उन्होनें अंत में कार्यक्रम के संचालन हेतु कालेज प्रशासन को धन्यवाद दिया। मुख्य संरक्षक के रूप में संस्थान के चेयरमैन डा. ओएन पाण्डेय ने भी अपने विचारों को साझा किया, उन्होनें बताया की कैसे नई तकनीक को अपनाते हुए , नर्सिंग के क्षेत्र में हम विशेष बदलाव ला सकते हैं। मुख्य संरक्षक के रूप में संस्थान की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने सभी स्टाफ को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी , एवं इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर कराने हेतु प्रकाश डाला। कानफ्रेन्स में पूरे उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कालेजों से लगभग 1000 लोगों ने प्रतिभाग किया । मुख्य रूप से इन्द्रा कालेज आफ नर्सिंग, अमेठी, उप्र, से प्रो राजेश आपने स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ, एसटीएनटी नर्सिंग इन्सटीट्यूट कुशीनगर, से अलोक चतुर्वेदी आपने कालेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ, एस.आर.हास्पिटल एण्ड नर्सिंग इन्सटिट्यूट, बस्ती, मॉ गायत्री नर्सिंग कालेज गोण्डा, सुन्दर लाल रामा कालेज आफ नर्सिंग, अम्बेडकरनगर, ओम श्रीसाई कृपा कालेज आफ नर्सिंग देवरिया, कमला नेहरू इन्सटिट्यूट आफ नर्सिंग सुल्तानपुर, हिन्द इन्सटिट्यूट आफ नर्सिंग बाराबंकी, माहाराजा सुहेल देव राजकीय नर्सिंग कालेज बहराइच की प्राचार्या डा. स्मिता फिलिप, अपने स्टाफ के साथ, एरा युनिवर्सिटी लखनऊ, बृज चिकित्सा संस्थान मथुरा, विवेकानंद कालेज आफ नर्सिंग मुरादाबाद, टीएस मिश्रा कालेज आफ नर्सिंग लखनऊ, देव पैरामेेडिकल एण्ड नर्सिंग इन्सटिट्यूट प्रतापगढ़, फातिमा कालेज आफ नर्सिंग गोरखपुर, बाबा नर्सिंग ऐजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ, केजीएमयू. नर्सिंग कालेज लखनऊ, से डा. नवनीत दूबे. संतोष नर्सिंग कालेज गाजियाबाद. भारती स्कूल आफ नर्सिंग आगरा, सुल्तानपुर इन्सटिट्यूट आफ नर्सिंग , सुल्तानपुर, पीजीआई. लखनऊ , से अजय राय, रीजेन्सी कालेज आफ नर्सिंग कानपुर के प्राचार्य डा सुवीश यूएस आपने स्टाफ श्रीमती सुमी एवं छात्र-छात्राओं के साथ 23. पापुलर कालेज आफ नर्सिंग वाराणसी, 24. मॉ शारदा कालेज आफ नर्सिंग, अयोध्या 25. एलएलआरएम राजकीय कालेज आफ नर्सिंग मेरठ, के छात्र-छात्राओं ने कान्फ्रेन्स में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कान्फ्रेंन्स में चार मुख्य स्पीकर, भूमिका सिंह , सचिव टीएनएमआई उप्र, एवं कालेज आफ नर्सिंग , एजीपीजी आई लाखनऊ, डा. देवी सीजी प्राचार्या डा. बीआरए. गवर्नमेन्ट नर्सिंग कालेज तिरवा कन्नौज, उप्र, अरून वर्गिस, एसिस्टेन्ट प्रोफेसर, एम्स नर्सिंग कालेज आफ नर्सिंग गोरखपुर, उप्र, एवं प्रो. एस.बालाचन्द्रन उप-प्राचार्य, एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेज,गोण्डा, द्वारा नर्सिंग शिक्षा में नई तकनीक एवं इलेक्ट्रेानिक गेजेट्स के इस्तेमाल से क्या बदलाव लाये जा सकते हैं, इसपर खुलकर अपने विचारो को साझा किया । स्पीकर, भूमिका सिंह , सचिव टीएनएमआई उप्र ने बताया कि संस्थान को टीएनएमआई उप्र द्वारा भी दो क्रेडिट प्वाइंट दिये गये हैं । उन्होनें कार्यक्रम के आयोजक को बधाई देते हुए समस्त स्टाफ की सराहना की। कार्यक्रम संस्थान की प्राचार्या मनीमेघलाई के प्रतिनिधित्व में सम्पन्न हुआ। उप मुख्य संरक्षक के रूप में डा. आयुष पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशक एससीपीएम ग्रुप, ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है और हमारा उद्देश्य इस कार्यक्रम में मिले ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का होना चाहिये । डा. आयुषी पाण्डेय सेक्रेटरी एससीपीएम ग्रुप, ने सभी का आभार व्यक्त किया । एससीपीएम ग्रुप के निदेशक अजिताभ दुबे ने बताया कि एससीपीएम कालेज सदा ही इस तरह कार्यक्रम के संचालन में प्रतिबद्ध रहता है, एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम संस्था में होते रहेगें। एससीपीएम ग्रुप के प्रशासक धीरज कुमार दुबे ने कार्यक्रम में आये हुए मेहमानों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्होनें समस्त स्टाफ एवं अन्य संस्थानों से आये हुए प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में गीता दूबे, मेनका दूबे, विजय शांती, सत्याप्रीती, जया बुल्या,  लीलावथी, अहिल्या, उषा रानी , मिस दीक्षा, राजकुमार, निकोलस, मायलू, प्रभु, लक्ष्मी चंद , राहुल एवं संस्था के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
728 Views

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *