SRK Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन 2 नवंबर को पूरी दुनिया में उनके फैंस ने खास जश्न के साथ मनाया. ऐसे में अब सबसे खास वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के टूर की पूरी टीम किंग खान को बेहद शानदार अंदाज में बर्थडे विश करती दिखाई दे रही है.
हैदराबाद में अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर सलमान खान ने शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘करण-अर्जुन’ के अपने को-स्टार को हार्दिक बधाई देते हुए एक विशेष वीडियो संदेश पोस्ट किया.
वीडियो में सलमान के साथ कलाकार जैकलीन फर्नाडीज, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, सोहेल खान, शेरा, आयुष शर्मा और मनीष पॉल शाहरुख खान के लिए बर्थ डे सॉन्ग गाते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शाहरुख के हाथ खोलकर किए जाने वाले सिग्नेचर पोज की भी नकल की.



