अलीगढ़ की सामाजिक संस्था हैंड्स फॉर हेल्प और दिव्यांग एवं पीड़ित जनों की सेवा में 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन तथा अंग विहीन
(कटे हाथ-पॉव) कृत्रिम अंग माप शिविर दिनांक 30 जनवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 30 जनवरी को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के साथ ही माहुर (महाराष्ट्र)’भिंड (मध्य प्रदेश) विशाखापट्टनम(आंध्र प्रदेश) में भी ऐसे विशाल शिविर आयोजित किए जाएंगे इन शिविरों में दुर्घटनाओं में जिनके हाथ पांव कट गए उनके लिए कृत्रिम अंग बनाने के लिए संस्थान के टेक्नीशियन माप लेंगे और आगामी शिविर में उन्हें पहनाए जाएंगे संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मॉड्यूलर लिम्स (अत्याधुनिक कृत्रिम अंग) लगा चुकी है जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है इन शिविरों में उन दिव्यांग भाई-बहनों का चयन भी फोटो जिनके हाथ- पॉव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती हैं अथवा कम की जा सकती हैं इन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में निश्चित दिनांक पर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा,आवास,भोजन आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क दी जाएंगी ।
हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शिविर प्रातः 9:00 से श्री राम धर्मशाला (मसूदाबाद बस स्टैंड के पीछे) रघुवीर पुरी अलीगढ़ में ही होगा।जिसकी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया!शिविर में संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृत्रिम अंग वर्कशॉप के प्रोस्थोटीक टेक्नीशियन सेवाएं देंगे शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा शिविर में आने वाले दिव्यांगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके लिए दिव्यांगता दर्शाते हुए 2 फोटो दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रतिलिपि अवश्य साथ में लावें। अधिक से अधिक दिव्यांग जन शिविर का लाभ ले सके इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में समिति के सदस्यगणों द्वारा प्रचार भी किया जा रहा है। उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार, डॉ. डी.के. वर्मा,राहुल वशिष्ठ, अखिलेश अग्निहोत्री,भुवनेश शर्मा,दीपक खन्ना, आदि रहे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *